Valentine Kavita in Hindi
क्यों हुआ था प्यार मुझे
मिलो कभी तो पूछो मुझ से,
क्यो हुआ था प्यार मुझे।
दिल मिले तो बोलूं तुमसे,
क्यो हुआ इकरार मुझे।।
काले मेघ घने थे उस दिन
बाल खुले थे घने घने।
मैंने जाकर पूछा उनसे
क्यो घने हो मेघ बड़े।।
जवाब मिला ना कोई उस दिन
चल पड़े हम दूर बड़े ।
मंजिल थी दूर मगर ,
हौसले थे खूब बड़े।।
रहे बेचैन हम काफी कुछ दिन
फिर भेजा संदेश उन्हें।
सात जन्मों के साथ का
भेजा था पैग़ाम उन्हें।।
नज़रों का तो पता नहीं
जवाब मिला था होंठो से ।
फिर डाले हाथों में हाथ
चल पड़े हम दूर बड़े।।
उम्र भी अब वो नहीं ।
दौर अब वो रहा नहीं।
प्रेम तुमसे अब भी उतना ।
जैसे बरसे थे मेघ घने।।
Kya baat kya baat kya baat!!!!